कभी आपने सोचा है जो जिन्दगी हम जीते हैं निशानी के तौर पर ,वही मूल्य जिन्दगी के बाद भी लोगों के सामने रहें ,जिससे वो दूसरों के सामने हमारा उदाहरण दे सकें ।
इसके लिये तो प्रयास अपने जीवित रहते ही करना पडे़गा और वो हैं हमारे जीवन मूल्य …..।
इसमें विविधता भी हो सकती है क्योंकि हर व्यक्ति का जीवन जीने का उद्देश्य .हरेक से अलग होता है ।
कोई परिवार के लिये ,
कोई समाज़ के लिये ,
और कोई देश के लिये ,
अपने जीवन मूल्यों को स्थापित करता है तो उसी हिसाब से उसके अच्छे बुरे कार्यों को याद रखा जाता है ।
तब क्यों न फिर हम भी कुछ ऐसा कर जायें कि नहीं पूरे देश ,समाज, में बल्कि यह अपने जानने वालों के दिलों मे तो हमारी याद रह ही जाये ।
तो इसके लिये तो हमें सबसे पहले अपने अहं को त्यागना होगा और सबके साथ समान प्रेम व्यवहार ,सेवा भावना ,एक दूसरे की इज्जत सभी के लिये जरूरत पड़ने पर सहायता के लिये तत्परता आदि इन सब गुणों का विकास करना पडे़गा ।
सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है ,
आपके मीठे बोल ,
और आपका नम्र व्यवहार …..
यदि किसी एक में भी ये गुण हो तो व्यक्ति उसे ताउम्र याद रखता है ।
और वे व्यक्ति हमारा जिन्दगी भर तो साथ देते ही हैं और उन्हें हम अपनी यादों में बसा कर ,जिन्दगी के बाद भी अपने साथ जोडे़ रखते हैं ….!!!!
